BBA full form | BBA का फूल फॉर्म क्या है?

BBA full form in hindi: नमस्कार दोस्तों! क्या आप BBA full form जानते है ? यदि नहीं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको bba full form यानी BBA का full form क्या है के बारे में बताने वाले है। इसी के साथ हम आपको bba क्या है, bba कैसे करें, bba करने के बाद क्या करें, bba करने के बाद जॉब और सैलरी कितनी मिलती है, आदि सवालों के जवाब हम इस पोस्ट में आपको देने वाले हैं।

दोस्तों BBA एक स्नातक डिग्री है जिसे पूरा करने के बाद आपको किसी निजी या सरकारी कंपनी ने जॉब मिलेगी? आजकल बिज़नेस का स्कोप बहुत बढ चुका है, हर कोई किसी कंपनी में नौकरी करने के बजाय खुदका बिज़नेस खड़ा करना चाहता है क्योंकि कंपनी में आपको कुछ हद तक की ही सैलरी मिलती है पर यदि आपका खुदका बिज़नेस होगा तो फिर आपके पैसे कमाने में कोई निर्बंध नहीं लगेगा।

यदि आप भी किसी सरकारी या निजी कंपनी में काम करना चाहते हैं या खुदका बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आपके लिए BBA कोर्स करना एक सबसे अच्छा विकल्प रहेगा।

आज कि इस पोस्ट में हम आपको BBA कोर्स के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं जैसे bba कोर्स क्या हैं, कैसे करें, कितनी सैलरी मिलती हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात BBA का full form क्या है (BBA full form in hindi) के बारे में जान लेंगे।

Contents

BBA full form in hindi | BBA का फूल फॉर्म क्या है? | BBA कैसे करें?

BBA क्या है? (BBA full form in hindi)

दोस्तों BBA एक स्नातक डिग्री (bachelor degree) है जिसे आप 12th के बाद के सकते हैं । यह एक undergraduate degree है जिसमे आपको व्यवसाय प्रबंधन और विकास कौशलता के बारे में जानकारी दी जाती हैं। यह कोर्स खास कर व्यवसाय प्रबंधन से जुड़ा हुआ है इसलिए इस कोर्स में आपको खास एक व्यवसाय (buisness) को शुरू करने से लेकर उस व्यवसाय को सफल बनाने तक की पूरी जानकारी दी जाती हैं।

इस कोर्स मे छात्रों के व्यावसायिक गुण यानी enterprenaur skills और management skills की विकसित करने के लिए प्रयास किया जाता है। इस कोर्स मे आपको सभी बिज़नेस से संबंधित विषय पढ़ने के लिए होते हैं ताकि आप buisness की सभी मूलभूत संकल्पनाओं को सीख सकों।

इस BBA course को पूरा करने के बाद आप किसी भी निजी या सरकारी कंपनी में जॉब कर सकते हैं। इस BBA course की सबसे अच्छी बात यह है कि यह आपके buisness skills को काफी improve करता हैं इस वजह आपको खुदका बिज़नेस शुरू करने में भी काफी मदद मिलती हैं।

BBA का फूल फॉर्म क्या है? | BBA full form in hindi

BBA का full form – Bachlore of Buisness Administration होता हैं। BBA full form को आप याद रखे क्योंकि इसे कई बारे प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछा जा चुका है और आगे भी पूछे जाने की संभावना है।

Full form of bba in hindi: BBA का फूल फॉर्म हिंदी में “व्यवसाय प्रबंधन में स्नातक” होता है। यह एक undergraduate कोर्स है जो आपकी बिज़नेस की skills को improve करने के लिए बनाया गया हैं। इस कोर्स मे सभी व्यवसाय प्रबंधन और विकास के विषयों के बारे में पढ़ाया जाता हैं।

  • Mbbs का फूल फॉर्म क्या है?
  • Opd का फूल फॉर्म क्या है?
  • Wifi का फूल फॉर्म क्या है?

12th के बाद जो बच्चे बिज़नेस करना चाहते है या जिन बच्चों को बिज़नेस की स्किल्स को पढ़ने और सीखने में रुचि रखते हैं उनके लिए BBA course एक सबसे अच्छा प्रबंध साबित हो सकता हैं।

BBA कोर्स कैसे करें?

BBA (Bachlore of Business Administration) यह एक व्यवसाय प्रबंधन कोर्स है जिसे आप 12th के बाद कर सकते हैं। लेकिन इस कोर्स को करने के लिए आपमें भी कुछ योग्यताएं होनी चाहिए तभी आपको इस कोर्स के लिए एडमिशन मिल सकता है।

यह एक बेहद ही लोकप्रिय स्नातक डिग्री है जिसे उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को banking, marketing, sales, promotional job जैसे क्षेत्रों में नौकरी मिलती हैं। BBA डिग्री छात्र को बिज़नेस खड़ा करने और उसे सफल बनाने योग्य बनाती हैं।

BBA cours की योग्यताएं (Qualification for BBA course)

  1. BBA कोर्स को करने के लिए आपको किसी भी बोर्ड से 12th को पास करना होगा और 12th में आपके 50% से ज्यादा मार्क्स होने चाहिए। कुछ आरक्षित कैटेगरी के लिए 40-45% के उपर मार्क्स होने की आवश्यकता है।
  2. इस कोर्स को करने के लिए आपकी आयु 18 साल से 25 साल के बीच में होनी चाहिए।
  3. आप 12th क्लास किसी भी स्ट्रीम से (science, commerce, arts) पास कर सकते हो बस आपको 50% के उपर मार्क्स होने चाहिएं।

BBA कोर्स के लिए एडमिशन कैसे लें? (BBA course admission process)

BBA कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उपर बताइए गई सभी योग्यताएं आप में होनी चाहिए तभी आपको इसमें एडमिशन मिल सकता है।

12th पास करने के बाद आपको UGAT, SAT, DU JAT, IPMAT जैसी entrance exam देना होता है। इसी के जरिए आपको किसी भी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में BBA के लिए आपको admission मिलता है। यदि आपको इस entrance exam में अच्छे अंक प्राप्त होते हैं तो फिर आपको सरकारी कॉलेजों में एडमिशन मिल सकता है और यदि आपको कम अंक मिले हैं तो फिर आपको किसी निजी कॉलेज में एडमिशन मिलेगा।

यदि आपने कोई भी entrance exam नहीं दिया है फिर भी आप BBA course के लिए निजी कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं। इसके लिए आपको जिस कॉलेज में एडमिशन चाहिए वहां जाकर उनकी एडमिशन प्रक्रिया को समझना होगा। यदि आप उस कॉलेज की एडमिशन प्रक्रिया के योग्य है तब आपको वहां एडमिशन मिल सकती हैं। डायरेक्ट एडमिशन लेने के लिए कई बार आपको डोनेशन फीस का भुक्तान भी करना पड़ सकता हैं।

BBA कोर्स का अवधि कितना होता हैं? (BBA course duration)

BBA (Bachlore of Buisness Administration) को कहीं बार BMS (Bachlore of Management studies) और BBS (Bachlore of Buisness Studies) के नाम से भी जाना जाता है। यह तीनों डिग्री लगभग एक ही है पर उनको अलग अलग शब्दों में लिखा गया हैं।

  • Atm का फूल फॉर्म क्या है?

BBA का course duration कुछ तीन सालों का होता है और इसमें 6-6 महीनों के 6 सेमेस्टर होते हैं। इसमें आपको सभी सेमेस्टर परीक्षाएं, viva, practicals और submission को पूरा करना होता हैं।

BBA कोर्स में क्या पढ़ाया जाता है? (BBA course Syllabus)

BBA का फूल फॉर्म Bachlore of Buisness Administration होता है और यह एक व्यवसाय प्रबंधन कोर्स है जिसमे आपको व्यवसाय (buisness) के संबंधित सभी ज्ञान मिलता हैं। इसमें आपकी buisness and management skills को improve किया जाता है ताकि आप एक बेहतर बिजनेसमैन बन सकें।

BBA में आपको 6 सेमेस्टर में पढ़ाई करनी होती हैं। इन सभी सेमेस्टर में आपको बिज़नेस संबंधित विषयों का ही अध्ययन करना होता हैं। नीचे BBA के सभी सेमेस्टर का पाठ्यक्रम दिया गया हैं।

पहिले सेमेस्टर का पाठ्यक्रम:
  • Business English – I
  • Business Mathematics – I
  • Principles of Micro Economics
  • Principles of Financial Accounting
  • Fundamentals of Information Technology
  • Elements of Management
  • Enrichment Course-I
दूसरे सेमेस्टर का पाठ्यक्रम:
  • Business English – II
  • Principles of macro electronics
  • Business Mathematics – II
  • Logic & Critical Thinking
  • Company Accounts
  • Introduction to Indian Society
  • Enrichment Course –II
तीसरे सेमेस्टर का पाठ्यक्रम:
  • Introduction to Indian Business Environment
  • Introduction to Business Statistics
  • Government & Business
  • Cost & Management Accounting
  • Enrichment Course -III
  • Oral Communication in Business
  • Managerial Skills
चौथे सेमेस्टर का पाठ्यक्रम:
  • Taxation
  • Introduction to Operations Research
  • Introduction to Organizational Behavior
  • Introduction to Ethics & Corporate Social Responsibility
  • English Literature
  • Indian Business History
  • Enrichment Course –IV
  • Introduction to Environmental Management
पांचवे सेमेस्टर का पाठ्यक्रम:
  • Introduction to Operations Management
  • Business Law
  • Human Resource Management
  • Indian Economy
  • Fundamentals of Financial Management
  • Marketing Management
  • Enrichment Course –V
छटे सेमेस्टर का पाठ्यक्रम:
  • Fundamental of International Business
  • Entrepreneurship
  • Principles of Research Methodology
  • Introduction to Strategic Management
  • Management Information System
  • Financial Services
  • Enrichment Course –VI

BBA कोर्स को पूरा करने में कितनी फीस लगती हैं? (BBA course fees)

BBA कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में फीस की बात की जाए तो यह उस कॉलेज पर निर्भर करती हैं जहां आपको एडमिशन मिला है।

यदि आपको किसी सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिला है तो फिर आपको काफी कम फीस लगती है। सरकारी कॉलेजों में 30000 से लेकर 70000 तक की फीस आपको लग सकती हैं। यदि आपको किसी निजी कॉलेज में एडमिशन मिला है तो फिर आपको सरकारी कॉलेजों से ज्यादा फीस का भुक्तान करना पड़ता हैं।

निजी कॉलेजों में भी फीस अलग अलग होती होती हैं। यदि आप किसी बड़े कॉलेज से BBA कोर्स करते है जिसकी की रेटिंग ज्यादा है वहां पर ज्यादा फीस लगती है। निजी कॉलेजों में आपको 100000 से 200000 के बीच में एक साल की फीस लग सकती हैं।

आपको कम फीस में BBA कोर्स को पूरा करना है तो फिर आपको मेहनत करके entrance exam में अच्छे अंक प्राप्त करने होंगे तभी आपको किसी सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिल सकेगा और आपको निजी कॉलेजों की तुलना में फीस भी कम लगेगी।

BBA कोर्स करने के बाद क्या करें?

कई सारे छात्र BBA कोर्स को पूरा करने के बाद सोच में पड़ जाते हैं कि अब क्या करें ? क्योंकि इस कोर्स को पूरा करने के बाद छात्रों के लिए कई सारे अवसर उपलब्ध होते हैं जैसे वह किसी कंपनी जॉब कर सकते हैं, खुदकी बिज़नेस शुरू कर सकते हैं या आगे की मास्टर डिग्री की पढ़ाई भी कर सकते हैं।

जॉब कर सकते हैं :

BBA करने के बाद आपको सरकारी और निजी कंपनियों में कई सारे जॉब के अवसर उपलब्ध होते हैं। आप अपनी मर्जी से कई पर भी काम कर सकते हैं। हालांकि सरकारी जॉब में निजी जॉब की तुलना में कम सैलरी मिलती हैं।

आपको बैंकिंग क्षेत्र में कई सारे सरकारी जॉब मिल सकते हैं और आप निजी कंपनियों में salesman, marketer, product pomotion जैसे जॉब्स कर सकते हैं।

BBA कोर्स के बाद आपके लिए निम्नलिखित जॉब ऑफर मिलते हैं:
  • Marketong executive
  • Finance manager
  • Sales Executive
  • Management trainer
  • Finance analyst

खुदकी बिज़नेस शुरू कर सकते हैं:

हां बिल्कुल ! आप BBA करने के बाद खुदकी बिज़नेस भी शुरू कर सकते हैं क्योंकि BBA करने के बाद आप एक buisness चलाने लायक बन जाते हैं। इसमें आपको कई सारी buisness strategies पता चल जाती हैं और आपकी buisness and management skills भी develope है जाती है।

इसलिए यदि आप BBA करने के बाद खुदका बिज़नेस शुरू करने का विकल्प चुनते हैं तो फिर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता हैं।

आगे की पढ़ाई कर सकते हैं:

BBA एक undergraduate course है जिसे आप 12th के बाद तुरंत के सकते हैं। यदि आप BBA से संतुष्ट नहीं हैं तो फिर आप बिज़नेस की पढ़ाई में मास्टर भी कर सकते है। इसके लिए आप MBA जैसे मास्टर कोर्स के लिए भी एडमिशन के सकते हैं।

इसकी वजह से आपका ज्ञान भी बड़ जाएगा और आपकी productivity skills भी develope है जाएगी और सबसे अच्छी बात आपको सैलरी भी पहले से कई गुना ज्यादा मिलेगी।

Top 10 BBA colleges in India:

  1. Sahid sukhdev college of business studies
  2. NMIMS Anil Surendra Modi school of commerce, Mumbai
  3. Loyola college
  4. Christ University
  5. MCC – Madras Christian college
  6. Mount Carmel College
  7. Presidency college
  8. Symbiosis institute, pune
  9. Department of management , J.D Birla institute

आपने क्या सीखा?

दोस्तों आज कि इस पोस्ट में हमने BBA full form के बारे में जानकारी हासिल की। इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि BBA का फूल फॉर्म क्या है (BBA full form in hindi), BBA क्या है, BBA कैसे करें, BBA के बाद क्या करें, BBA का पाठ्यक्रम, आदि।

मुझे उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल में कुछ न कुछ ज्ञान जरूर मिला होगा क्योंकि हमारा हमेशा से यही उद्देश्य होता है कि हमारे पाठकों के लिए BBA full form जैसी ज्ञानवर्धक जानकारी कैसे उपलब्ध कराई जाए।

आपको BBA का full form क्या है पता चल गया होगा यदि आपको BBA full form के बारे में कोई भी सवाल है तो फिर हमे कॉमेंट में बेझिझक पूछे, धन्यवाद…!

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *