Farewell speech in hindi विदाई समारोह का भाषण : नमस्कार विद्यार्थी मित्रों ! आज के इस पोस्ट में हमने आपके लिए विदाई समारोह का भाषण retirement speech in hindi लिखा है। यहां पर बॉस (farewell speech in hindi for boss) , छात्र और अध्यापक के लिए विदाई समारोह का भाषण लिखा गया हैं। यह सभी रिटायरमेंट पर भाषण आपको बेहद पसंद आएंगे !
प्रस्तावना: दोस्तों रिटायरमेंट यानी सेवानिवृत्ति यह एक बेहद ही खास क्षण होता है किसी भी व्यक्ति के जीवन में। क्योंकि इस दिन व्यक्ति को आपने काम और जिम्मेदारियों से हमेशा के लिए छुट्टी मिलती हैं ताकि वह अपनी बची हुई जिंदगी ऐशो आराम से जी सके। यह विदाई समारोह का क्षण बेहद ही निराला होता है, इस दिन रिटायर होने वाले व्यक्ति को खुशी भी होती हैं और दुख भी। दुख इस बात का होता है कि वह अपने साथी और सह कर्मचारियों से दूर चला जाता हैं, दुबारा उनके साथ काम नहीं कर पाता।
ऐसे में हमे कई बार retirement speech in hindi यानी विदाई समारोह का भाषण की जरूरत होती है जिसे कई बार farewell speech in hindi भी कहा जाता हैं। यहां पर हमने आपके लिए बॉस, छात्र और अध्यापक के लिए तीन – चार रिटायरमेंट पर भाषण दिए गए हैं आप उनमें से एक का किसी भी विदाई समारोह पर भाषण देने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
Contents
विदाई समारोह पर भाषण हिंदी में | Best farewell speech in hindi | Retirement speech in hindi
विदाई समारोह पर भाषण कैसे दें ?
विदाई समारोह पर दो व्यक्ति भाषण दे सकते हैं। पहला व्यक्ति जो अपनी पद से रिटायर हो रहा है वह और दूसरा व्यक्ति उसी ऑफिस या कंपनी का सह कर्मचारी जो रिटायर होने वाले व्यक्ति के बारे में भाषण देगा।
यदि आप खुद रिटायर हो रहे हैं और आपको विदाई समारोह पर भाषण देना है तो फिर आपको अपनी भाषण में आपके कामकाज और जिम्मेदारियों के बारे में बताना है। अपने किस तरह हमेशा कंपनी को आगे बढ़ाने में प्रयास किया इसे आप स्पष्ट के सकते हैं। आपका काम आसान करने के लिए जिन कर्मचारियों ने आपको हमेशा मदद की है उन सभी को आप धन्यवाद दे सकते हो और कंपनी के सभी स्टाफ को आप भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दे सकते हैं।
यदि आप रिटायर होने वाले व्यक्ति के बारे में स्पीच देने वाले है तो फिर आपको उस व्यक्ति बारे में सभी अच्छी बाते अपनी स्पीच में बोलनी है। हमेशा आपको सहयोग और समर्थन देने के लिए उनको धन्यवाद देना है। उनकी माउजदगी में किस तरह कंपनी ने बढ़ोतरी कि है उसे स्पष्ट करना है और उस व्यक्ति की आगे की जिंदगी सुख शांति और समाधान से जाए इसलिए उन्हे शुभकामनाएं देनी है।
इस तरह से आप retirement speech in hindi यानी रिटायरमेंट पर भाषण दे सकते हैं। हमने नीचे विदाई समारोह यानी रिटायरमेंट पर चार पांच नमूना भाषण दिए हैं उन्हे जरूर पढ़िए।
Farewell speech in hindi for boss : बॉस के लिए रिटायरमेंट पर भाषण
आदरणीय निदेशक मंडल, मेरे सभी सह कर्मचारियों और मेरे प्यारे भाई और बहनों को मेरा प्यार भरा प्रणाम। आप सभी ने यहां मेरी सेवानिवृत्ति (retolirement) पर विदाई समारोह का आयोजन किया है और उसी के कारण आज आप सभी यहां पर इकठ्ठा हुए हैं, यह मेरे लिए बेहद ही सम्मानजनक बात है। मुझे आज गर्व हो रहा हैं कि में एक मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में आपके सामने सेवानिवृत्ति पर भाषण दे पा रहा हूं।
- स्वतंत्रता दिवस पर भाषण
- गणतंत्र दिवस पर भाषण
- शिक्षक दिवस पर भाषण
में लगभग पिछले 20 सालों से कंपनी के साथ जुड़ा हुआ हूं और आप सभी के समर्थन और सहयोग की वजह पिछले 10 सालों से कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की रूप में कारोबार संभाल रहा हूं। आज आपको यह xyz कंपनी उच्च स्थान पर नजर आ रही होगी। लेकिन इसको इस स्थान पर पहुंचाने में मेरी और मेरे सभी सह कर्मचारियों कि बेहद कड़ी मेहनत है। हमने इस कंपनी को अग्रसर बनाने के लिए दिन रात मेहनत की है। इस 20 वर्षों के कार्यकाल में हमने कंपनी में कई सारे उतार चड़ाव देखे हैं।
एक समय तो ऐसा भी था जब कंपनी घाटे में जा रही थी, कंपनी के शेयर्स कि किम्मत घटती ही जा रही थी, तो उस दौरान कंपनी को बेहद ही भारी मात्रा में नुकसान हुआ था। उचित फंडिंग ना मिलने के कारण कंपनी का कारोबार संभालना मुश्किल हो गया था। लेकिन उस मुश्किल घड़ी में भी सभी मेरे कर्मचारियों ने मुझे टूटता हुआ देखकर मेरा मनोबल बढ़ाया, मुझे उम्मीद दिलाई की हम इस मुश्किल परिस्थिति से सफलतापूर्वक बाहर निकलेंगे।
कंपनी की इस मुश्किल घड़ी में हम सभी ने मिलकर खूब मेहनत की, कई बार हम ओवरटाइम भी वर्क किया करते थे। कंपनी के सभी कर्मचारियों के समर्थन और सहयोग की वजह से ही हम उस मुश्किल घड़ी में भी जीत हासिल कर पाएं, उनके बिना कुछ भी संभव नहीं था। इसलिए इस xyz कंपनी को अग्रसर बनाने में मेरे साथ मेरे सभी कर्मचारियों बहुत बड़ा योगदान हैं।
मुझे यह कहने में बहुत गर्व हो रहा है आज हमारी यह xyz कंपनी डेली का करोड़ों का टर्नओवर पार कर रही हैं। यह सभ हमारे सभी कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और लगन का फल है, उन्ही की बदौलत आज हमारी कंपनी देश में सबसे अग्रसर हैं। इसलिए में सभी कर्मचारियों और कंपनी की पूरी स्टाफ को मन से धन्यवाद कहना चाहता हूं। उन्हे मेरा आशिर्वाद है कि वह इसके आगे भी हमेशा ऐसे ही ऊंचाई को छूते रहे और नई सफलताएं हासिल कर सके।
इस कंपनी ने मुझे बेहद यादगार अनुभव दिए हैं उन्हे में कभी भी भुल नहीं पाऊंगा। हर साल आप सभी ने मेरे जन्मदिन पर किया हुआ खूबसूरत आयोजन मेरे लिए सबसे यादगार पल है, में उसे हमेशा याद करूंगा। मुझे यहां कई सारे नए दोस्त मिले, बहुत सारे अनुभव मिले, आप सभी से मुझे बहुत कुछ सीखने को भी मिला है।
समय प्रबंधन का महत्व मुझे आपकी वजह से ही समझ आया। आप सभी लोग मेरे खुशी और गम के दोनों पलों मे मेरे साथ रहे, आपकी सहायता और समर्थन की वजह से ही में इस कंपनी को इस ऊंचाई तक पहुंचा पाया वरना मेरे लिए यह संभव नहीं था!
इसलिए में फिर एक बार आप सभी को धन्यवाद देता हूं और आप जीवन में सभी ऊंचाइयां छू सको ऐसी ईश्वर चरनी प्रार्थना करता हूं । मेरे दो शब्द समाप्त कर रजा लेता हूं।
Best farewell speech on retirement for collegue | सहयोगी के लिए सेवानिवृत्ति पर भाषण
यहां पर उपस्थित सभी दिग्गजों को मेरा प्रणाम ! आज हम यहां पर xyz सर के विदाई समारोह कार्यक्रम के तहत इकठ्ठा हुए हैं। मेरे सहयोगी xyz मेरे लिए हमेशा एक प्रेरणा का स्रोत रहे हैं, उन्ही की बदौलत में आज इस कंपनी में एक अच्छी पद पर हूं। मुझे बहुत खुशी है की इस विदाई समारोह पर आपने मुझे xyz सर के बारे में दो शब्द बोलने की अनुमति दी, इसके लिए आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं।
आज मेरे मन में द्विविदा है, में खुश भी हूं और नाखुश भी। मुझे आज इस बात की खुशी हो रही है कि मेरे सहयोगी xyx सर आज उनकी पद से रिटायर हो रहे हैं, उन्हे अपनी बाकी बची हुई जिंदगी ऐशो आराम से जीने के लिए अवकाश मिल गया हैं, वह इस भागदौड़ की जिंदगी से अलिप्त होकर खुद के लिए जिंदगी जी पाएंगे।
लेकिन मेरा मन दुःखी इसलिए हो रहा हैं कि मेरे सहयोगी आज के बाद हमे छोड़कर इस कंपनी से चले जाएंगे, उनकी कमी हमे हमेशा महसूस होगी। में उन्हे हमेशा याद करूंगा, उनके बिना रहना अब मेरे लिए कठिन है क्योंकि xyz सर का स्वभाव बेहद ही निराला और मजाकु है, मेरे लिए वह दोस्ती की सबसे अच्छी मिसाल है।
Xyz सर के साथ रहकर में उनसे बहुत कुछ बाते सीखा हूं। सर हमेशा समय प्रबंधन को बहुत महत्व देते है, वह हमेशा कंपनी में समय पर आते थे और वह अपना काम भी समय पर ही पूरा करते थे। वह कभी भी अपने काम को अधूरा नहीं छोड़ते थे। में समय प्रबंधन का महत्व सर से ही समझ पाया हूं।
में पहले बहुत ही careless व्यक्ति था, कभी भी कंपनी में समय पर नहीं पहुंचता था और मेरा काम भी समय पर पूरा नहीं हो पाता था। इसलिए मुझे हमेशा बॉस की डाट भी मिलती थी। लेकिन जब से xyz सर मेरे सहयोगी मित्र बने तब से मेरे जिंदगी के वसूल ही बदल गए। उनके साथ रहकर में बहुत कुछ सीखा हूं , उनके बहुत सारे गुणों को मैंने अंगीकार किया है।
आज में एक सबसे शिस्तप्रिय और कर्तव्यदक्ष व्यक्ति हूं, आज बॉस मेरी हमेशा प्रशंसा करते हैं। इसलिए में मेरे सहयोगी xyz सर को धन्यवाद देना चाहता हूं।
आज xyz सर कंपनी से रिटायर हो रहे हैं, हम सभ उन्हे अलविदा कहने के लिए यहां पर उपस्थित है, हालांकि उन्हे अलविदा कहने हमारे लिए बेहद दुखद पल है। Xyz सर मेरे कंपनी में सबसे अच्छे सहयोगी रहे हैं, हालांकि वह इस कंपनी के साथ मेरे दस साल पहले ही जुड़े हैं, वह मेरे लिए बहुत सीनियर है पर उन्होंने यह बात कभी नहीं जताई। हमने कंपनी में सभी सुख और दुख के यादगार पल साथ में बिताए हैं।
आप हमारे लिए खुली किताब कि तरह हो, हम बहुत सी अच्छी बाते आप से ही सीख पाए हैं। आपने जीवन में सदा शिष्टाचार का पालन किया है और हमे भी करना सिखाया है। आपका कार्य हमे हमेशा के लिए अविस्मरणीय रहेगा। आप मेरे सबसे अच्छे सहयोगी रहे हो, हमने इस कंपनी में बहुत सारा समय साथ में व्यतीत किया है। मुझे हमेशा याद रहेगा की हम हर शाम कंपनी में बैडमिंटन खेला करते थे।
आपने इस कंपनी को अग्रेसर बनाने में बहुत मेहनत की है, इस कंपनी को इस स्तिथि में लाने में आपका बहुत बड़ा योगदान है। में इस समय आपसे वादा करता हूं हम सभ आपकी ही राह पर चलेंगे, कंपनी को और मजबूत बनाने के लिए खूब मेहनत करेंगे। आपने जो इस कंपनी को और हमे जो समय दिया है वह हमारे लिए हमेशा यादगार रहेगा।
आपको आपकी बच्ची हुई जिंदगी के लिए बहुत सारी शुभकामनाएं, में भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आपकी बची हुई जिंदगी सुख शांति और समाधान के साथ व्यतीत हो।
Retirement speech in hindi for school principal | प्रधानाचार्य के लिए विदाई समारोह पर भाषण
नमस्कार विद्यार्थी मित्रों ! आप सभी को मेरा प्यार भरा प्रणाम। मेरे सभी प्रिय अध्यापक और छात्रों हम सभ यहां हमारे कॉलेज / स्कूल के प्रधानाचार्य श्री xyz सर को अलविदा कहने के लिए इकट्ठा हुए हैं। हमारे लिए आज बेहद ही दुःख का समय है क्योंकि हमे कॉलेज के सबसे हुनहर व्यक्ति को अलविदा कहना पढ़ रहा हैं। हम सभी xyz सर से प्रेरित है, सर हमारे लिए सबसे बड़ा प्ररेणा का स्रोत है। हम सभी गर्व महसूस करते है हमे xyz सर के साथ पढ़ने का मौका मिला।
Xyz सर बहुत ही अनुशासित व्यक्ति है, उन्हे अनुशासन बहुत पसंद है। सर खुद हमेशा अनुशासन का पालन करते हैं और सभी छात्रों से भी अनुशासन का पालन करने की उम्मीद करते हैं। यदि कोई अनुशासन का पालन नहीं करता है तो सर उन्हे कठोर दंड भी देते हैं। लेकिन हमे इस बात का कभी भी बुरा नहीं लगा क्योंकि उन्ही की वजह से हमे अनुशासन का पालन करने की आदत लगी।
सर ने कॉलेज और छात्रों की भलाई के लिए बेहद कड़ी मेहनत की है। Xyz सर की कड़ी मेहनत, उनका समर्थन और उनकी शिक्षा के प्रति लगन के कारण ही आज यह कॉलेज इस शहर में सबसे अच्छा कॉलेज है। सर ने हर कठिन परिस्थितियों में छात्रों की मदद की है, सर का छात्रों के साथ एक अलग ही रिश्ता है।
आपने इस कॉलेज के भविष्य के लिए बहुत मेहनत की गई। आपकी हमेशा यही चाह रही हैं कि सभी छात्रों को उचित और आवश्यक सुविधाएं कैसी उपलब्द करादी जाए ताकि वह वह सुख और शांति से पढ़ सके। आप मेरे सबसे पसंदीदा अध्यापक हो। आप हम सभी के लिए प्रेरणस्रोत हो। सभी कठिन परिस्थितियों में आपने हमे उचित निर्णय लेने के काबिल बनाया है। आप हमेशा मेरे याद में रहेंगे।
मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि आप इतनी जल्दी रिटायर हो रहे हैं। आपने इस कॉलेज की भलाई के लिए को योगदान दिया वह कॉलेज और छात्रों को हमेशा याद रहेगा। आपने ना सिर्फ कॉलेज का शिक्षा के क्षेत्र में नाम कमाया है बल्कि खेल के क्षेत्र में भी कॉलेज को कई सारे अवॉर्ड मिले है। आपने इस कॉलेज को सही तरह से परिपूर्ण बनाया है, आपकी मौजूदगी में कॉलेज बहुत सरी ऊंचाइयों को छुआ है। आप सही रूप से एक कर्तव्यदक्ष व्यक्ति हैं।
हम आपको बहुत miss करेंगे। में भगवान से प्रार्थना करता हूं कि भगवान आपको लंबी उमर दे, आपकी बची हुई जिंदगी सुख और शांति से व्यतीत हो, धन्यवाद…।
टिप: दोस्तों आज कि इस पोस्ट में हमने आपको विदाई समारोह पर भाषण (farewell speech in hindi) इस विषय पर तीन चार भाषण लिखकर दिए हैं। यह सभी भाषण आपको बेहद पसंद आएंगे। यह भाषण आप निम्नलिखित विषयों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं – विदाई समारोह पर भाषण, रिटायरमेंट पर भाषण, सेवा निवृत्ति पर भाषण, retirement speech in hindi, farewell speech in hindi, आदि।
इस आर्टिकल में हमने बॉस और अध्यापक के लिए विदाई समारोह पर भाषण लिखकर दिया है। यह भाषण कक्षा १ से १२ वी तक का कोई भी छात्र इस्तेमाल कर सकता है। इस आर्टिकल में मेरा यही उद्देश्य था कि में छात्रों को विदाई समारोह पर भाषण, रिटायरमेंट पर भाषण लिखकर दे सकूं।
आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमे कॉमेंट करके जरूर बताइए और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए, धन्यवाद…।