What is favicon in hindi: नमस्कार दोस्तों! blogging tutorial के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की फेविकॉन क्या है और blogger में favicon कैसे add करें।
दोस्तों आपने अभी – अभी नया ब्लॉग ओपन किया है, आप blogging में नए हो तो आपको शायद ही पता होगा कि favicon kya hai क्योंकि नए ब्लॉगर्स को पता नहीं होता है कि favicon क्या होता है और इसे ब्लॉग में कैसे लगाएं। मैने भी जब blogging सुरु किया था तब मुझे भी सुरु में इसके बारे में नहीं पता था।
यह भी पढ़े:
- ब्लॉग और वेबसाइट में क्या अंतर है?
- फ्रीलांसिंग क्या है?
यदि आप जानना चाहते है कि blogger me Favicon kaise add kare तो आप एकदम सही जगह पर है। आप इस पोस्ट को सुरु से अंत तक जरूर पढ़ें आप भी आपनी ब्लॉग में आसानी से favikon को लगाकर एक attractive लुक दे सकते है।
Contents
फेविकॉन क्या है? | What is favicon in hindi
जब भी हम कोई keyword गूगल में सर्च करते है गूगल हमे हजारों results दिखाता हैं, जिसमें websites और blogs शामिल होती है। इन्हीं websites की left side में आपको एक icon दिखाई देगा उसे ही favicon कहा जाता है।यह हर एक वेबसाइट या ब्लॉग का अलग – अलग होता है और यह आपकी ब्लॉग के नाम से या आपकी ब्लॉग के related किसी शब्द या image से बनाया जाता है। जैसे हमारी ब्लॉग का नाम Hindi meter है इसलिए हमने hm इन दो अक्षरों से favicon बनाया है ताकि इससे हमारे यूजर्स को यह ब्लॉग पहचानने में आसानी हो।
Favicon एक आपनी ब्लॉग की पहचान होता है। जिससे हमे आपनी ब्लॉग को पहचानने में आसानी हो जाती है और ब्लॉग को गूगल के search results में एक attractive लुक भी मिलता है। इसलिए favicon को ब्लॉग में लगाना उचित होता है।
Favicon को ब्लॉग में कैसे लगाएं?
सबसे पहले आपको पता होना चाहिए कि favicon को ब्लॉग में लगाने के क्या फायदे है, ब्लॉग में favicon लगाना क्यों जरूरी है। इसके कई सारे कारण हो सकते है –
- आपकी ब्लॉग को एक attractive लुक मिलेगा
- आपकी visitors को गूगल सर्च results में आपकी ब्लॉग को पहचानने में आसानी होती हैं
- गूगल adsense का approval पाने के लिए भी ब्लॉग में favicon लगाना आवश्यक होता हैं, इससे आपको आसानी से adsense का approval मिलने में भी मदद मिलती हैं
- यदि कोई visitor आपकी ब्लॉग को बुकमार्क करें तो उसे अपनी मोबाइल में बुकमार्क की हुई सभी ब्लॉग्स में आपकी ब्लॉग को favicon से आसानी से पहचाना जा सकता हैं
- यह आपकी ब्लॉग की पहचान जतात है
Favicon कैसे बनाएं?
आपको favicon क्या है तो अच्छी तरह से समझ आया होगा अब हम देखते हैं favicon kaise banaye। हम आपको favicon बनाने का बेहद ही सरल दो तरीका बताएंगे जिससे आप आसानी से कुछ ही सेकंड में एक शानदार favicon अपनी ब्लॉग के लिए बना सकते हैं।
पहला तरीका: text se favicon kaise banaye
दूसरा तरीका: image se favicon kaise banaye
text से favicon कैसे बनाएं
Step 1: Go to favicon.io website
सबसे पहले आपको favicon.io साइट पर visit करना है।
Step 2: Select txt to favicon option
अब आपके सामने दो ऑप्शन होंगे text to favicon और img to favicon। हम text से favicon बनें चाहते है इसलिए text to favicon ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
Step 3: Fill favicon related information
अब आपके सामने एक फार्म आएगा जिसमे आपको जिस तरह का favicon चाहिए उस तरह की जानकारी भरणी है। इसमें आपको पहले चार ऑप्शन मिलेंगे
Text : आपको जिस text का favicon बनाना है उसे यहां type करें
Background: यहां पर आपको जिस तरह का favicon background चाहिए उसे सेलेक्ट कर सकते हैं जैसे rounded, circular, square, आदी
Font family : यहां से आप stylish font को सेलेक्ट कर सकते हैं
Font size: यहां से आपको फ़ॉन्ट की साइज को सेलेक्ट करना है। एक उचित साइज ही सेलेक्ट करे जो कि आपकी favicon background में अच्छी तरह से फिट हो जाए। में आपको 70 size को सेलेक्ट करने के लिए कहूंगा क्योंकि यह परफेक्ट साइज है।
Step 4: select font colour and background colour
अब यहां से आप फ़ॉन्ट और बैकग्राउंड का colour को पसंद करे।
Step 5: watch preview and download favicon
अब आपको उपर की बाजू में favicon का preview दिखाई देगा। यदि आपकी favicon पसंद नहीं आता है तो आप उसमे changes करके उसे download कर सकते है। Preview के बाजू में ही आपको डाउनलोड का बटन मिलेगा।
Image से favicon कैसे बनाए
Step 1: Go to favico.io site and select img to favicon
favico.io वेबसाइट पर जाने के बाद आपको img to favicon ऑप्शन को सेलेक्ट करना है
Step 2: upload image
अब आपको आपनी मोबाइल या कंप्यूटर से image को अपलोड करना है जिससे की आप favicon बनाना चाहते हैं।
Step 3: watch preview and download favicon
अब आपको नीचे left side में favicon का preview दिखेगा और download के बटन पर क्लिक करके favicon को download करें ।
ब्लॉगर में फेविकॉन कैसे लगाएं?
जब भी आप ब्लॉगर में ब्लॉग बनाते है तब आपके ब्लॉग पर ब्लॉगर का default favicon लगा होता है जो कि unique भी नहीं होता और ना ही इससे आपका ब्लॉग attractive बनता है। इसलिए एक attractive favicon लगाना जरूरी होता और इससे हमे adsense approval भी जल्दी मिलने में मदद मिलती है। तो चलिए जानते है कि blogger में favicon कैसे लगाएं
ब्लॉगर में fevicon कैसे लगाएं?
Step 1: सबसे पहले blogger पे जाकर अपनी email id से log in करें
Step 2: अब google dashboard के layout ऑप्शन पर क्लिक करें
Step 3: अब यहां पर आपको favicon का सेक्शन दिखेगा उसमे जाकर अब अपनी मोबाइल या कंप्यूटर से favicon को सेलेक्ट करें
Step 4: अब upload बटन पर क्लिक करके favicon को अपलोड करें
Congratulations! आपने मोबाइल से ब्लॉगर में favicon लगाना सीख लिया।
आपने क्या सीखा?
दोस्तों हमने आज Blogger me favicon kaise add kare सीख लिया और फेविकॉन क्या है? (What is favicon in hindi) भी समझ लिया। आशा करता हूं कि आपको favicon का महत्व समझ आया होगा और यह जानकारी भी पसंद आई होगी।
हमने इसी तरह के बेहद सारे blogging tutorials अपनी ब्लॉग में लिखे है आप उन्हे भी पढ सकते हैं। इससे आपको अपनी ब्लॉगिंग journy में बेहद सारी मदद मिल सकती है और गूगल adsense से approval पाने में भी मदद मिलेगी। दोस्तों इसी तरह के useful आर्टिकल्स रोजाना पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को जरूर विजिट करें और इन्हे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।
दोस्तों आज के लिए इतना ही फिर मिलेंगे कुछ और नहीं रोचक जानकारी के साथ तब तक के लिए अपना खयाल रखना, धन्यवाद!!!